May 4, 2024, 03:39 PM IST

NASA ने दिखाया कैसे मरते हैं तारे

Jaya Pandey

जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी होती है. ऐसा सिर्फ जानवरों और पेड़-पौधों के साथ नहीं होगा बल्कि आसमान में टिमटिमाने वाले तारों के साथ भी होता है.

NASA ने ऐसी कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें किसी तारे को खत्म होते या खत्म होने के कगार पर पहुंचते दिखाया गया है.

इस तस्वीर में आपको आंख की तरह की एक आकृति दिखाई दे रही होगी. यह तस्वीर नासा ने 1996 में कैद की थी. असल में यह सूरज की तरह के एक तारे के चमकते हुए अवशेष हैं.

इस तस्वीर को नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने कैद किया था जिसमें मरते हुए तारे के अवशेष रिंग नेबुला नाम की एक संरचना बनाते हैं.

V838 Monocreotis नाम के तारे में विस्फोट के बाद निकलती धूल और गैस की तस्वीर. इस विस्फोट के बाद यह तारा हमारे सूर्य से भी 600,000 गुना और अधिक चमकीला हो गया था.

यह एक और मरता हुआ तारा वुल्फ रेएट 124 है. इसकी तस्वीर नासा ने जेम्स वेब टेलिस्कोप की मदद से निकाली थी.