Sep 14, 2024, 05:41 PM IST

शनि के छल्ले किस चीज से बने हुए हैं?

Jaya Pandey

हमारे सौरमंडल में सूर्य से छठवां ग्रह शनि है जो अपने खूबसूरत छल्लों के लिए मशहूर है. 

शनि के छल्ले काफी पतले हैं और कुछ जगहों पर इसकी मोटाई सिर्फ 10 मीटर की ही है. यह छल्ले सैकड़ों हजारों मील तक फैले हुए हैं.

क्या कभी आपने सोचा कि आखिर शनि के यह छल्ले बने किससे हैं? दरअसल इन छल्लों में धूल के छोटे कणों से लेकर बड़े पत्थर तक मौजूद हैं.

इस छल्ले में मौजूद 90 फीसदी चीज वॉटर आइस है जिसके बारे में माना जाता है कि यह शनि के चंद्रमाओं और दूसरे स्रोतों से पैदा हुआ है.

बाकी का 10 फीसदी हिस्सा चट्टानी मलबा है जिसमें सिलिकेट कण और दूसरे खनिज पदार्थ शामिल हैं. 

इसके अलावा मीथेन, अमोनिया और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी जमी हुई गैसें भी इन छल्लों में थोड़ी-बहुत मात्रा में मौजूद हैं. 

वहीं कुछ रिसर्च में शनि के छल्लों में ऑर्गेनिक कंपाउंड जैसे कार्बनिक यौगिकों के मौजूद होने की भी जानकारी मिली है.

हमारे सौरमंडल के किसी दूसरे ग्रह के पास शनि जैसे छल्ले नहीं हैं और यह छल्ले शनि को बेहद खूबसूरत बनाते हैं.