Aug 30, 2024, 12:46 PM IST

ब्रह्मांड की सबसे चमकीली चीज कौन सी है 

Anamika Mishra

ब्रह्मांड में कई चमकीले तारे, सुपरमैसिव ब्लैक होल और आकाशगंगाएं हैं. 

लेकिन इन सब से भी ज्यादा चमकदार एक चीज है. 

इस चीज के बारे में पता लगते ही वैज्ञानिकों का चेहरा भी चमक उठा. 

वैज्ञानिकों का कहना है ये चमकदार चीज रोजाना एक सूर्य को खा रही है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि ब्रह्मांड में सबसे ज्यादा चमकीली चीज क्वासर है. 

क्वासर का आधिकारिक नाम के 05924351 है. 

क्वासर पृथ्वी से 12 बिलियन प्रकाश वर्ष दूर है. 

क्वासर के केंद्र में एक सुपरमैसिव ब्लैक होल है जो रोजाना एक सूर्य के बराबर द्रव्यमान को निकल जाता है. 

कई आकाशगंगाओं के केंद्र में सक्रिय और चमकीले क्वासर हैं, जिन्हें सुपरमैसिज ब्लैक होल से ऊर्जा मिलती है.