Nov 6, 2024, 11:47 AM IST
कितने दिनों तक जिंदा रहता है काला हिरण?
Jaya Pandey
सलमान खान, लॉरेंस बिश्नोई या फिर बिश्नोई समाज से जुड़ी बात हो तो एक जानवर जो जेहन में आता है, वह है काला हिरण.
आज हम आपको काले हिरण से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें आपको बताएंगे और आपको यह भी जानकारी देंगे कि आखिर यह जानवर कितने दिनों तक जिंदा रहता है.
काले हिरण का वैज्ञानिक नाम 'एंटीलोप सर्विकाप्रा' है, इसे ब्लैकबक भी कहा जाता है जो भारत और पाकिस्तान में पाया जाने वाला सुंदर और आकर्षक जानवर है.
काले हिरण मध्यम आकार के हिरण होते हैं, जिनकी लंबाई लगभग 60-90 सेमी और वज़न 20-40 किग्रा तक होता है.
काले हिरण का रंग काला होता है लेकिन कभी-कभी उनके शरीर पर सफेद धब्बे भी होते हैं. नर काले हिरण की सींग घुमावदार और लंबे होते हैं.
काले हिरण अक्सर समूह में रहते हैं और सामाजिक होते हैं. इनकी दौड़ने की क्षमता काफी अच्छी होती है. ये लगभग 80 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकते हैं.
काले हिरण मैदानी और पहाड़ी इलाकों में रहते हैं और शाकाहारी होते हैं जो घास, पत्तियां और फल खाकर अपनी जिंदगी गुजार देते हैं.
काले हिरण की औसत आयु 15-20 वर्ष होती है लेकिन यह उनके आवास, भोजन और स्वास्थ्य पर निर्भर करती है. कुछ काले हिरण 25 साल तक भी जीवित रह सकते हैं.
Next:
कितने दिनों की होती है एक मोर की जिंदगी?
Click To More..