Nov 4, 2024, 09:34 AM IST
कितने दिनों तक जिंदा रहती है छिपकली?
Jaya Pandey
दुनियाभर में छिपकली की करीब 6000 से अधिक प्रजातियां हैं. ये अलग आकार और लंबाई में पाई जाती हैं.
छिपकली की आंखें अलग-अलग दिशाओं में घूम सकती हैं और इसकी दृष्टि इतनी तेज होती है कि ये दूर से ही अपने शिकार को देख सकती हैं.
आमतौर पर छिपकली के शरीर में विष नहीं होता है, लेकिन कुछ प्रजातियों के काटने से एलर्जी हो सकती है.
छिपकली अपनी पूछ को अपने शरीर से अलग कर सकती है, जिसे ऑटोटॉमी या स्व-विच्छेदन भी कहते हैं.
छिपकली की औसत आयु 5 से 7 साल होती है, लेकिन यह उनकी प्रजाति, भोजन और रहने के स्थान पर निर्भर करती है.
कुछ छिपकलियां 10 साल या उससे अधिक साल तक जीवित रह सकती हैं. यह अक्सर इंसानी आवास के आसपास ही रहती हैं.
ये रात्रिचर होती हैं और दिनभर छिपकर रात में भोजन की तलाश में बाहर निकलती हैं.
अक्सर ये शांत स्वभाव की होती हैं और इंसानों से दूर भागती हैं लेकिन अगर इन्हें तंग किया जाए तो ये काट भी सकती हैं.
Next:
कितने दिनों तक जिंदा रहता है काला हिरण?
Click To More..