Oct 17, 2024, 01:40 PM IST

कितने दिनों तक जिंदा रहता है तोता?

Jaya Pandey

तोतों को बुद्धिमान पक्षियों में से एक माना जाता है और वे अपने साथियों से संवाद करने के लिए विभिन्न आवाजों का इस्तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं वे इंसान और जानवरों की नकल में भी माहिर होते हैं.

तोते साइंटिफिक क्लासिफिकेशन में Psittaciformes ऑर्डर में आते हैं. इस ऑर्डर में 350 से अधिक पक्षी प्रजातियां शामिल हैं जैसे कि तोता, मैकौ, कॉकटिल और कॉकटू आदि. 

तोते काफी रंगीन और आकर्षक होते हैं और कई रंगों जैसे लाल, हरा, नीला,पीला इत्यादि में पाए जाते हैं. ये बहुत ही सामाजिक पक्षी होते हैं और वे अपने समूह में रहना पसंद करते हैं.

तोते बहुत ही तेज़ उड़ने वाले पक्षी होते हैं और वे अपने पंखों का इस्तेमाल करके लंबी दूरी तक उड़ सकते हैं. ये अपने मजबूत और घुमावदार चोंच का इस्तेमाल फल, सब्ज़ियां और नट्स जैसे भोजन को खाने के लिए करते हैं.

अगर तोतों की उम्र की बात करें तो इनकी अलग-अलग प्रजातियां की औसत आयु अलग-अलग होती है. भारत में पाया जाने वाले इंडियन रिंगनेक तोता (Psittacula krameri) करीब 30-40 साल तक जिंदा रहता है.

इसके अलावा अलेक्जेंड्रिन तोता (Psittacula eupatria) 40-50 साल, प्लम-हेडेड तोता (Psittacula cyanocephala): 30-40 साल, स्लेटी-हेडेड तोता (Psittacula himalayana) 30-40 साल तक जीवित रहता है.

हालांकि तोतों की आयु कई चीजों पर निर्भर करती है जैसे स्वस्थ आहार, सुरक्षित आवास, नियमित स्वास्थ्य जांच और वातावरण. अगर इन्हें ये सही मिलें तो ये काफी लंबा जीते हैं.

सही देखभाल और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ कुछ तोते  तो 80 साल या  उससे अधिक समय तक भी जीवित रह सकते हैं. इन वजहों से तोते इंसानों के लिए बेस्ट पालतू होते हैं.