Sep 24, 2024, 03:26 PM IST

चूहे की उम्र कितनी होती है?

Jaya Pandey

चूहों को अक्सर आपने अपने घरों में देखा होगा. कुछ लोग चूहों को पालते भी हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये चूहे आखिर जीते कितने दिन हैं?

औसत चूहों का जीवनकाल करीब 2-4 साल का होता है. हालांकि भोजन, आश्रय और शिकारियों की उपस्थिति यह निर्धारित करती है कि चूहा कितने समय तक जीवित रहेगा.

घरों में पाए जाने वाले चूहे प्राकृतिक वातावरण में पाए जाने वाले चूहों की अपेक्षा अधिक समय तक जीवित रहते हैं. चूहे आमतौर पर 37-75 दिन की उम्र में यौन रूप से परिपक्व हो जाते हैं.

3-4 सप्ताह की उम्र में आप नर और मादा चूहों में अंतर कर सकते हैं. मादाएं आमतौर पर नर की तुलना में अधिक समय तक जीवित रहती हैं और जल्दी परिपक्व हो जाती हैं.

वहीं अगर दुनिया के सबसे ज्यादा जीने वाले चूहे के बारे में बात करें तो यह अमेरिका के तुलसा का रॉडनी नाम का चूहा था जो 7 साल 4 महीने तक जीवित रहा.

एक मादा अपने जीवनकाल में लगभग 80-90 बच्चों को जन्म दे सकती है. 

वहीं आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी कि चूहे के दांत लगातार बढ़ते रहते हैं इसलिए उन्हें अपने दांतों को घिसने के लिए पूरे दिन चबाने और कुतरने की जरूरत पड़ती है.