Sep 7, 2024, 05:22 PM IST

आसमान में तारा टूटने के पीछे क्या है Science?

Jaya Pandey

आज हम आपको बताएंगे कि आसमान में आप जिस तारे को टूटते हुए देखते हैं, वह आखिर है क्या और किस वजह से ऐसा होता है.

दरअसल आसमान में टूटकर गिरती हुई वस्तु कोई तारा नहीं है बल्कि उल्कापिंड (Meteoroid) या उसके कुछ हिस्से यानी उल्का (Meteor) होते हैं.

जब धरती के वायुमंडल में प्रवेश करते हैं तो गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से तेजी से नीचे गिरने लगते हैं.

वायुमंडल के कणों से टकराने के कारण यह जल जाते हैं और धरती पर गिरने से पहले ही जलकर खत्म हो जाते हैं. 

उल्कापिंड धूल और पत्थर के छोटे-बड़े टुकड़े होते हैं. साल के कुछ निश्चित समय में रात में आकाश में बहुत अधिक उल्काएं देखने को मिल सकती हैं. 

ऐसा तब होता है जब पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करते समय धूमकेतु द्वारा छोड़े गए मलबे के निशान से होकर गुजरती है.