Sep 5, 2024, 11:53 AM IST

कौन थीं Albert Einstein की पहली गर्लफ्रेंड? 

Jaya Pandey

अल्बर्ट आइंस्टीन दुनिया के महान साइंटिस्ट थे जिनके योगदान को कोई नकार नहीं सकता. माजा आइंस्टीन अल्बर्ट आइंस्टीन की इकलौती छोटी बहन थीं.

अल्बर्ट आइंस्टीन ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी का नाम मिलेवा मैरिक था और उन्होंने दूसरी शादी अपनी कजिन एल्सा लोवेनथल से की थी.

लेकिन क्या आप अल्बर्ट आइंस्टीन के पहले प्यार के बारे में जानते हैं जो उन्हें 16 साल की उम्र में अपने टीचर की बेटी से हुआ था.

स्विट्जरलैंड में अल्बर्ट आइंस्टीन अपने प्रोफेसर जोस्ट विंटेलर और उनके परिवार के साथ रहते थे और यहां ही उनकी मुलाकात उनके पहले प्यार मैरी विंटेलर से हुई.

अल्बर्ट ने अप्रैल 1896 में अपनी पहली प्रेमिका मैरी को लव लेटर भी लिखा था. उन्होंने लिखा था- 'तुम मेरी आत्मा के लिए पहले की तुलना में कहीं अधिक मायने रखती हो'

अल्बर्ट आइंस्टीन फिजिक्स और मैथ्स में तो जीनियस थे लेकिन इतिहास, साहित्य  जैसे विषयों में रुचि न होने की वजह से काफी फिसड्डी थे.

मैरी ने इतिहास, साहित्य और अन्य विषयों से उन्हें परिचित करवाया और दोस्ती से शुरू हुआ यह रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया.

हालांकि आइंस्टीन जब आगे की पढ़ाई के लिएज़्यूरिख में स्विस फ़ेडरल पॉलिटेक्निक स्कूल गए तो यह रिश्ता भी समय के साथ धीरे-धीरे खत्म हो गया.

यहां उनकी मुलाकात उनकी होने वाली पत्नी मिलेवा मैरिक से हुई और जिसके साथ उन्होंने साल 1903 में शादी रचाई थी.