मोती बेशकीमती रत्नों में से एक होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये मोती एक जिंदा जानवर के पेट से निकलते हैं.
सीप समुद्र में रहने वाला एक ऐसा जीव है जिसके पेट में मोती बनता है. यह जीव मोलस्क वर्ग से संबंधित होता है.
सीप घोंघा प्रजाति का जीव होता है. इसकी खोल काफी मजबूत होती है ताकि यह जीव उसके अंदर सुरक्षित रह सके.
सीप के खोल में छेद हो जाने की वजह से उसमें बालू या दूसरा कोई बाहरी पदार्थ चला जाता है तो सीप इस बाहरी पदार्थ से बचने के लिए इसके चारों ओर कैल्शियम कार्बोनेट की परतें बनाने लगता है.
ये परतें एक के बाद एक जमा होते चली जाती हैं और धीरे-धीरे मोती में बदल जाती हैं.अधिकांश मोती सीपों द्वारा मीठे पानी और खारे दोनों ही तरह के पानी के स्रोतों में बनाए जाते हैं.
सीप एकमात्र ऐसा मोलस्क नहीं है जो मोती पैदा कर सकता है. साइंटिफिक रिसर्च के मुताबिक क्लैम और मसल्स ( Clams और Mussels) भी मोती पैदा कर सकते हैं, लेकिन यह बहुत दुर्लभ घटना है.
मोती कई तरह के रंगों में आते हैं जिनमें सफेद, काला, ग्रे, लाल, नीला और हरा शामिल है. काले मोती सिर्फ दक्षिण प्रशांत महासागर में ही पाए जाते हैं.