Jul 3, 2024, 12:48 PM IST

NASA का मालिक कौन है?

Aditya Prakash

NASA का पूरा नाम 'नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन' है.

यह एक अमेरिकी स्पेस एजेंसी है. इसकी स्थापना 1958 में हुई थी. 

NASA मूल रूप से नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम , वैमानिकी अनुसंधान और अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए काम करती है.

इसने अमेरिका के ज्यादातर अंतरिक्ष कार्यक्रमों की अगुवाई की है. पूरी दुनिया में इसकी पहचान सबसे विकसित स्पेस एजेंसी के तौर पर होती है. 

इसमें प्रोजेक्ट मर्करी, प्रोजेक्ट जेमिनी, 1968-1972 अपोलो मून लैंडिंग मिशन, स्काईलैब स्पेस स्टेशन और स्पेस शटल शामिल हैं.

नासा से अतरिक्ष जाने वाले यात्रियों को एस्ट्रोनॉट्स कहते हैं. वहीं, रूसी अंतरिक्षयात्रियों को कॉस्मोनॉट्स.

पूर्व सीनेटर और अंतरिक्ष यात्री बिल नेल्सन 3 मई, 2021 से प्रशासक के रूप में कार्यरत हैं.

लोगों के जहन में ये सवाल अक्सर कौंधता है कि नासा का मालिक कौन है? और कौन उसके लिए जिम्मेदार है?

NASA अमेरिकी संघीय सरकार की एक स्वतंत्र एजेंसी है, वहां की सरकार ही इसको लेकर जिम्मेदार है.