Aug 25, 2024, 09:19 AM IST

कौन है NASA का मालिक? नाम जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां

Jaya Pandey

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी नासा दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित अंतरिक्ष एजेंसियों में से एक है. 

साल 1958 में अपनी स्थापना के बाद से ही नासा ने तकनीकी प्रगति, वैज्ञानिक खोजों और स्पेस रिसर्च में अहम भूमिका निभाई है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर नासा का मालिक है कौन? अगर नहीं तो आगे जानिए कि नासा का स्वामित्व किसके पास है?

नासा यूनाइटेड स्टेट सरकार की एक संघीय एजेंसी है और इसका मालिक कोई निजी व्यक्ति या संगठन नहीं है बल्कि फेडरल फंड नासा का समर्थन करती है.

नासा की स्थापना नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एक्ट के जरिए की गई थी जिसपर राष्ट्रपति ड्वाइट डी आइजनहावर ने 29 जुलाई 1958 को हस्ताक्षर करके कानून बनाया था.

नासा का मुख्य काम अमेरिकी सरकार के लिए नॉन मिलिट्री स्पेस रिसर्च करना है. नासा को वित्तीय वर्ष 2024 में लगभग 25.2 बिलियन डॉलर का बजट आवंटित किया गया था.

नासा ने कई तकनीकी प्रगति भी की है जिसका स्पेस रिसर्च के बाहर भी गहरा प्रभाव पड़ा है जिसमें मेमोरी फोम, स्क्रेच रेसिस्टेंट लेंस और वॉटर प्योरिफिकेशन सिस्टम शामिल है.