Jun 24, 2024, 01:30 PM IST

King Cobra के जहर का क्यों नेवले पर नहीं होता असर?

Jaya Pandey

आपने भी किंग कोबरा और नेवले की लड़ाई जरूर देखी होती लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर नेवला जहरीले सांपों पर भारी कैसे पड़ता है?

दरअसल नेवले सांप के जहर के प्रति प्रतिरोधी होते हैं. उनमें निकोटिनिक एसिटाइलकोलाइन रिसेप्टर पाया जाता है, जिससे सांप के जहर का उनपर असर नहीं पड़ता.

नेवले सांप का शिकार करते हैं और उन्हें अपना आहार बना लेते हैं. इतना ही नहीं जिस थैली में सांप का जहर होता है उसे भी वो खा जाते हैं.

जब सांप किसी इंसान को काटता है तो उनका जहर खून में फैल जाता है और इसका तंत्रिका तंत्र पर असर पड़ता है जबकि नेवले को काटने पर ऐसा नहीं होता.

नेवले के मस्तिष्क में एसिटाइलकोलाइन नामक एक निश्चित न्यूरोट्रांसमीटर होता है जो उसके नर्वस सिस्टम में जहर को फैलने से रोकता है.

हालांकि ऐसा नहीं है कि सांप से लड़ाई में नेवले पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं. उन्हें भी लड़ाई के वक्त चोट लगने और जान जाने का जोखिम होता है. 

फिर भी वह एक कुशल शिकारी होते हैं और सांपों और किंग कोबरा तक को अपना आहार बना लेते हैं.

यह DNA Hindi के विचार नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी आपको दी जा रही है.