Aug 10, 2024, 10:28 AM IST

हिंदू सनातन धर्म की शुरुआत कब और कहां से हुई थी

Aditya Prakash

हिंदू धर्म का पुराना और वास्तविक नाम सनातन धर्म है.

'सनातन' का अर्थ होता है शाश्वत यानी कि 'सदा बना रहने वाला', जिसका न आदि है न अन्त.

सनातन धर्म को दुनिया का सबसे पुराना धर्म भी माना जाता है. 

सनातन धर्म की शुरुआत कब हुई थी, इसको लेकर कई दावे हैं.

कुछ मान्यताओं के अनुसार सनातन धर्म की शुरुआत आज से 12 हजार साल पहले हुई थी.

कुछ अन्य मान्यताओं के अनुसार सनातन धर्म 90 हजार साल पुराना है.

सनातन धर्म की उत्पत्ति पूर्व आर्यों की अवधारणा में है, जो 4500 ई.पू. मध्य एशिया से दक्षिण एशिया और हिमालय तक फैले हुए थे.

माना जाता है कि इन्हीं इलाकों में सनातन धर्म की उत्पति हुई थी. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.