Jan 3, 2024, 05:45 AM IST

पर्स में रखी ये 1 चीज पैसों से भर देगी घर

Ritu Singh

आपके पर्स में रखी एक चीज पैसों के आवक का जरिया बनती हैं और आर्थिक संकट दूर होता है.

वास्तु में फिटकरी को एक ऐसी सामग्री माना जाता है जो घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है और घर में खुशहाली बनाए रखती है. इसके लिए घर में एक विशेष स्थान पर फिटकरी रखने की सलाह दी जाती है. आइए जानें पर्स में फिटकरी रखने से क्या फायदे होते हैं 

फिटकरी में ऊर्जा को सकारात्मक तरीके से प्रभावित करने की शक्ति होती है. ऐसा माना जाता है कि पर्स में फिटकरी रखने से ये ऊर्जाएं संतुलित हो जाती हैं जिससे धन का मार्ग प्रशस्त होता है.

जब हम बटुए में फिटकरी रखते हैं तो यह सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है जिससे आपका बटुआ हमेशा पैसों से भरा रहता है और आपका पैसा कभी भी अनावश्यक चीजों पर खर्च नहीं होता है.

अगर आप पर कोई कर्ज है और आप उससे छुटकारा पाने का उपाय ढूंढ रहे हैं तो अपने पर्स में फिटकरी का एक टुकड़ा रखें. इससे आप जल्द ही कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं.

फिटकरी एक ऐसा घटक है जो अपने शुद्धिकरण और सुरक्षात्मक गुणों के लिए जाना जाता है. इसे पर्स में रखकर आप नकारात्मक शक्तियों से बचाव बनाए रख सकते हैं. 

पर्स में फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा रखने से आपका पैसा किसी गलत जगह खर्च नहीं होगा .

शुक्रवार के दिन अपने पर्स में फिटकरी लेकिन उससे पहले फिटकरी को पानी में धोकर अच्छे से सुखा लें और लाल कपड़े में लपेट लें. यह उपाय आप किसी भी शुभ दिन जैसे पूर्णिमा के दिन भी कर सकते हैं. इसे समय-समय पर साफ करें और अगर यह बहुत पुराना हो जाए तो इसे दूसरे टुकड़े से बदल दें.