Aug 23, 2023, 04:37 PM IST

तुलसी की माला बिलकुल न पहनें ये 4 लोग

Ritu Singh

तुलसी माला को धारण करने से मानसिक शांति मिलती है और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की साढ़े साती या शनि के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए तुलसी की माला धारण करने की सलाह दी जाती है. लेकिन वो 4 लोग कौन हैं जिसे इसे धारण नहीं करना चाहिए, ये भी जान लें.

अशुद्ध विचारों वाले लोगों को तुलसी की माला नहीं धारण करनी चाहिए क्योंकि इससे तुलसी की पवित्रता नष्ट होती है और शनिदेव की कुदृष्टी सर्वनाश करती है.

मासिक धर्म में तुलसी की माला पहनना तो दूर स्पर्श करना भी मना है. इससे इसकी पवित्रता कम हो सकती है और इसके नकारात्मक प्रभाव नजर आने लगते हैं. ठीक इसी तरह अगर आपका शरीर शुद्ध नहीं तो इसे हाथ भी न लगाएं.

मांस मदिरा का सेवन करने वालों को तुलसी माला धारण करना सख्त मना है.

ज्योतिष में गर्भवती महिलाओं को तुलसी की माला धारण करने से मना किया गया है. खासकर प्रथम तिमाही तक इसे बिलकुल धारण न करें क्योंकि तुलसी की तासीर गर्म होती है और इससे बच्चे का विकास प्रभावित हो सकता है.

तुलसी की माला सूतक के समय भी नहीं पहननी चाहिए और सूतक के बाद गंगाजल से धो कर इसे धारण किया जा सकता है.