Oct 27, 2024, 12:20 AM IST

दिवाली पर भागी आएगी 'लक्ष्मी', अपना लें ये जरूरी आदतें

Meena Prajapati

दिवाली के शुभ अवसर पर सभी माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं, ताकि लक्ष्मी यानी धन हमारे घर आए. 

माता लक्ष्मी तभी खुश हो सकती हैं जब आप कुछ बुरी आदतों को टाटा बाय बाय बोल देंगे.

सबसे पहली बात. दिवाली पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.

माता रानी की पूजा साफ स्वच्छ मन से करें और साफ स्थल पर करें.

घर को साफ रखें, क्योंकि कहते हैं, जहां सफाई होती है, वहां माता लक्ष्मी का निवास होता है.

दिवाली के दिन अक्सर कुछ लोग जुआ खेलते हैं, शराब पीते हैं. ये सभी गंदी आदतें हैं. माता रानी इससे कभी खुश नहीं होतीं.

सिर्फ त्योहार विशेष पर माता रानी की पूजा करके ही उन्हें खुश न करें. बल्कि घर की स्त्री का भी सम्मान करें. कहते हैं 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते निमंते देवता', जहां स्त्री की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है.

अपनी इनकम का सही मैनेजमेंट भी लक्ष्मी को बनाए रखता है. लक्ष्मी को बनाए रखने के लिए भक्ति और पैसे के मैनेजमेंट की बुद्धि दोनों जरूरी हैं.

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.