Jun 15, 2023, 06:34 AM IST
उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है. यहां पर कई प्राचीन मंदिर मौजूद हैं.
उत्तराखंड में मौजूद कई मंदिरों का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है. तो चलिए उत्तराखंड में मौजूद भगवान शिव के प्राचीन मंदिरों के बारे में जानते हैं.
देवभूमि उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में भी शामिल है. चार धाम यात्रा में इस मंदिर के दर्शन किए जाते हैं.
गोमती नदी के तट पर स्थित बैजनाथ मंदिर भगवान शिव के प्राचीन मंदिरों में से एक है. बैजनाथ मंदिर की स्थापना 1204 में की गई थी.
पंच केदार में शामिल रुद्रनाथ मंदिर उत्तराखंड के गढ़वाल चमोली जिले में स्थित है.
भगवान शिव का तुंगनाथ मंदिर रूद्रप्रयाग जिले में स्थित है. यह सबसे ऊचांई पर स्थित है. ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में महाभारत काल के दौरान पांडवों ने पूजा की थी.
बालेश्वर मंदिर की दीवारों पर प्राचीन नक्काशी की गई है. बाहरी दीवार पर त्रिदेव ब्रह्मा विष्णु महेश का चित्र बना हुआ है. यहां मौजूद शिलालेख के अनुसार इस मंदिर की स्थापना 1272 में की गई थी.