Jun 14, 2023, 10:16 PM IST
हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में झाड़ू खरीदने से लेकर इस्तेमाल तक के वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए.
झाड़ू खरीदने के लिए वास्तु के नियमों का पालन किया जाए तो जीवन पर सकारात्मक असर देखने को मिलते हैं.
गुरुवार और शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का प्रिय दिन माना जाता है. झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता हैं ऐसे में इन दो दिनों खराब और टूटी झाड़ू को नहीं निकालना चाहिए.
वास्तु के अनुसार झाड़ू खरीदने के लिए मंगलवार, शनिवार और रविवार का दिन शुभ माना जाता है. इस दिन झाड़ू खरीदने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.
झाड़ू को कभी भी ऐसी जगह न रखें कि इस पर आते जाते लोगों की नजर पड़े. इसे हमेशा घर में ऐसी जगह रखना चाहिए जहां किसी की नजर न जाए.