Jun 14, 2023, 02:46 PM IST
सनातन धर्म से कई ऐसी धारणाएं जुड़ी हुई हैं जिन्हें सच माना जाता है. हालांकि यह केवल मिथक हैं.
इन मिथकों को लेकर हिंदू लोगों के बीच भी गलत धारणाएं हैं आज हम आपको हिंदू धर्म के ऐसे ही 5 बड़े मिथकों के बारे में बताने वाले हैं.
हिंदू धर्म को बहुदेववादी धर्म माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी-देवता हैं. लेकिन यह 33 करोड़ नहीं बल्कि 33 कोटि यानी 33 प्रकार के देवी-देवता हैं.
जाति व्यवस्था को समाज में उच्च-नीच से आंका जाता है. हालांकि जाति व्यवस्था सिर्फ कार्य वर्गीकरण को लेकर बनाई गई थी. हिंदू धर्म में किसी भी तरह के भेदभाव को स्वीकृति नहीं है.
ऐसा कहा जाता है कि हिंदू धर्म में पुरुषों को महिलाओं के बराबर का दर्जा नहीं दिया जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है हिंदू धर्म में मां पार्वती, लक्ष्मी मां और सरस्वती माता को पूजा जाता है.
हिंदू धर्म में सभी लोगों को शाकाहारी माना जाता है यह भी एक मिथक है. कई लोग शाकाहारी नहीं होते हैं. वैसे हिंदू धर्म में सभी जीवों में भगवान का वास माना जाता है यहीं वजह है कि मांस का सेवन न करने के लिए कहा जाता है.
गाय को हिंदू धर्म में माता के समान पूजा जाता है. वैसे धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हिंदू धर्म में सभी जीव-जंतुओं का महत्व है. गाय की पूजा शांत जानवर होने और उसके दूध उत्पाद देने के कारण की जाती है.