Jul 6, 2024, 11:38 PM IST

अमीरों को भी कंगाल कर देती हैं ये 3 गलतियां, आज ही कर लें सुधार

Nitin Sharma

आचार्य चाणक्य विश्व के बड़े विद्वानों में से एक थे. उन्हें अर्थशास्त्र से लेकर समाज शास्त्र का पूर्ण ज्ञान था.

आचार्य चाणक्य ने कई किताबों की रचना की. इन्हीं में से एक चाणक्य नीति है. 

चाणक्य नीति में आचार्य ने कहा है कि कुछ गलतियां इंसान को कभी नहीं करनी चाहिए. यह व्यक्ति को गरीब बना देती हैं. 

आचार्य कहते हैं व्यक्ति को कभी भी धनवान होने पर अहंकार नहीं करना चाहिए. अन्यथा वह एक दिन अकेला रह जाता है.

घमंड करने वाला व्यक्ति ज्यादा दिन तक धनवान नहीं रहता. जीवन तंगहाली से गुजरना पड़ता है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, व्यक्ति के पास धन होने पर भी उसे ज्यादा खर्चीला नहीं होना चाहिए. व्यर्थ का खर्च आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है. यह गलती व्यक्ति को कंगाल बना देती है.

जिन लोगों के हाथों में पैसा नहीं रुकता. उन्हें भी तंगहाली का सामना करना पड़ता है. इससे बचने के लिए पैसों का खर्च का हिसाब किताब रखें.

आचार्य चाणक्य नीति में कहा गया है ​कि व्यक्ति को कभी रिश्वत या गलत तरीके से कमाया हुआ पैसा नहीं लेना चाहिए.