Jul 23, 2024, 10:19 AM IST

श्रीकृष्ण और अर्जुन के बीच हुआ था युद्ध, सुभद्रा ने किसका दिया था साथ

Aman Maheshwari

महाभारत काल में एक समय चित्रसेन ने आकाश से गुडरते हुए नीचे थूका था. यह थूक महर्षि गालव की अंजुलि में जाकर गिरा. उस समय उन्होंने तपस्या भंग न हो इस कारण से चित्रसेन को श्राप नहीं दिया.

बाद में महर्षि गालव ने श्रीकृष्ण से बदला लेने के लिए कहा.  लेकिन चित्रसेन अपनी मृत्यु के डर से अर्जुन की शरण में चला गया था.

उन्हें सुभद्रा ने प्राण रक्षा का वचन दे दिया था. श्रीकृष्ण जब चित्रसेन के वध के लिए गए तो उनका अर्जुन के साथ युद्ध हुआ.

श्रीकृष्ण और अर्जुन दोनों के बीच भयंकर युद्ध हुआ था. इस युद्ध में चित्रसेन को बचाने के लिए सुभद्रा ने अर्जुन का साथ दिया था.

युद्ध में श्रीकृष्ण ने सुदर्शन चक्र फेंका तो अर्जुन ने ब्रह्मास्त्र का संधान किया. इस युद्ध को देख ब्रह्मा जी युद्ध मैदान में पहुंचे और उन्हें समझाया.

तब श्रीकृष्ण इस युद्ध से पीछे हट गए. लेकिन इससे महर्षि गालव नाराज हुए और अंजुली में जल भरकर अर्जुन और चित्रसेन को भस्म करने गए.

सुभद्रा ने अर्जुन और चित्रसेन को बचाया. उन्होंने कहा, अगर मैं पतिव्रता हूं और श्रीकृष्ण की भक्ति में मेरा पूरा विश्वास है तो जल भूमि पर न गिरे.

ठीक ऐसा ही हुआ और चित्रसेन ने महर्षि गालव से मांफी मांगी जिसके बाद महर्षि गालव सभी को आशीर्वाद देकर वहां से लौट गए.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.