Jun 23, 2024, 07:27 AM IST

आषाढ़ महीने में क्या करें और क्या न करें? जानें सभी नियम

Aman Maheshwari

आज 23 जून से आषाढ़ महीने की शुरुआत हो रही है. इसका समापन अगले महीने 21 जुलाई को होगा. इस दौरान कई बातों को ध्यान रखना चाहिए.

आषाढ़ के महीने में तामसिक भोजन करने और मांस-मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए. यह अशुभ माना जाता है.

आपको इस महीने में जल की बर्बादी और अपमान नहीं करना चाहिए. आषाढ़ महीने में बहुत गर्मी पड़ती है. ऐसे में जल की बर्बादी से बचें.

भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. भगवान विष्णु के वामन अवतार का पूजन करें. इससे ईश्वर की कृपा मिलती है.

पूजा-पाठ, दान-पुण्य, यज्ञ करें, पितृ पूजा करें, तिर्थयात्रा पर जाएं. आषाढ़ में इन सभी कार्यों को करने से भाग्य का साथ मिलता है.

आपको इस महीने अमावस्या को पिंडदान और पितरों का तर्पण करना चाहिए. इससे पितरों का आशीर्वदा मिलता है. इस महीने इन सभी बातों का ध्यान रखें.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.