Jan 12, 2024, 03:35 PM IST

श्री राम मंदिर में 2100 किलो के घंटे से लेकर अगरबत्ती तक आएं ये खास उपहार

Nitin Sharma

अयोध्या राम​मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. यह एक ऐतिहासिक दिन होगा, जब अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति विराजमान की जाएगी.

इसके लिए एक हफ्ते पहले से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह देश भर में बना हुआ है. इस मौके को और खास बनाने के लिए देश भर से लोग उपहार भेज रहे हैं.

इनमें 2100 किलो का घंटा, 108 फीट लंबी अगरबत्ती, 1100 किलो का दीपक और सोने की खड़ाऊं समेत और भी कई उपहार शामिल हैं.

नेपाल के जनकपुर में भगवान श्रीराम की ससुराल थी. माता सीता की जन्मभूमि नेपाल थी. यहां से भगवान श्रीराम और माता सीता के लिए 3 हजार से भी ज्यादा उपहार आए हैं. इनमें चांदी के जूते चप्पल से लेकर आभूषण, कपड़े और कीमती सामान शामिल है. नेपाल के जनकपुर धाम रामजानकी मंदिर से इन्हें अयोध्या में लाया जा रहा है.

गुजरात के वडोदरा स्थिति विहा भरवाड में रामलला की पूजा अर्चना के लिए 108 फीट लंबी अगरबत्ती बनाई गई है. इस अगरबत्ती को लेकर रामभक्त वडोदरा से निकल गये हैं. बताया जा रहा है कि इस अगरबत्ती को छह महीने में बनाया गया है. अगरबत्ती का वजन करीब 3610 किलोग्राम है. 

गुजरात के दरियापुर में अयोध्या श्रीराम लाल की आरती और आयोजन के लिए 56 इंच का बड़ा नगाड़ा तैयार किया गया है. इस पर सोने की परत चढ़ाई गई है. यह नगाड़ा गुजरात के दरियापुर में अखिल भारतीय दबगर समाज द्वारा तैयार किया गया है. इस नगाड़े श्री राम मंदिर में रखा जाएगा. 

गुजरात के वडोदरा में भी एक किसान ने 1100 किलोग्राम वजन का दीपक तैयार किया है. यह श्रीराममंदिर के लिए भेजा जाएगा. इस दीपक को यहां रहने वाले किसान ने पंचधातु से मिलाकर बनाया है. इसमें सोना, चांदी, जस्ता, तांबा से लेकर लोहा तक शामिल किया गया है. दीपक करीब साढ़े नौ फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है. 

अयोध्या राम मंदिर में माता सीता के लिए गुजरात के सूरत से विशेष साड़ी आ रही है. यह साड़ी सूरत शहर में तैयार की गई है. इसमें भगवान श्रीराम और माता सीता की तस्वीर लगाई गई है. साड़ी का पहला टुकड़ा रविवार को सूरत के एक मंदिर में चढ़ाया गया है.

अयोध्या में रामलला के मंदिर में 2100 किलो का घंटा लगाया जा जाएगा. यह घंटा अष्टधातु से बनाया गया है. इसे उत्तर प्रदेश के एटा में स्थित जलेसर में बनाया गया है. घंटा तैयार करने वाले एक कारीगर ने बताया कि इसे तैयार करने में पूरे 2 साल का समय लगा है. यह घंटा मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जाएगा.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कारोबारी ने अयोध्या श्रीराम मंदिर में प्रतिकात्मक के लिए दुनिया का सबसे बड़ा ताला तैयार किया है. यह ताला करीब 10 फीट ऊंचा और साढ़े चार फीट चौड़ा है. इसका वजन करीब 400 किलोग्राम बताया जा रहा है. ताला चांबी मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जाएगा.