Dec 30, 2023, 10:00 AM IST

रामलला की आरती में आप भी हो सकते हैं शामिल, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Nitin Sharma

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी. इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है. 

इसी दिन से राममंदिर में भगवान श्रीराम की आरती शुरू हो जाएगी. इसमें सिर्फ 30 लोग शामिल हो सकेंगे. आरती के लिए पास की जरूरत होगी. 

बिना पास के आरती में शामिल नहीं हो सकेंगे. अगर आप भी अयोध्या में रामलला की आरती करना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करा लें. 

रामलला की आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई हैं. आप घर बैठे राम जन्मभूमि मंदिर के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

पोर्टल पर आरती में शामिल होने के लिए तारीख, समय और अपनी कोई भी एक आईडी का विवरण दें. आधार, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट की जानकारी देनी होगी. 

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद पास अयोध्या में राम मंदिर के पास लगे काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं. इसी के बाद आरती में शामिल हो सकेंगे. 

16 जनवरी 2024 से अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम की शुरुआत होगी. यह कार्यक्रम अगले सात दिनों तक चलेंगे. इनमें पूजन से लेकर आरती तक शामिल है.