Dec 26, 2023, 07:37 AM IST

पढ़ाई में पीछे रह जाता है बच्चा? तो ये 6 टिप्स बना देंगे लाइफ

Ritu Singh

वास्तु दोष के कारण बच्चा शिक्षा में पिछड़ सकता है. जानें, बच्चे का मन पढ़ाई में लगाने के लिए कौन से वास्तु टिप्स अपनाने चाहिए.

बच्चों को पढ़ाई करते समय पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठना चाहिए. ढ़ने की मेज पर गुलाब का फूल और एजुकेशन टावर रखना शुभ होता है.घर के उत्तर, पूर्व या पश्चिम दिशा में बच्चों का कमरा शुभ फल देता है. ध्यान रखें कि बच्चे का कमरा दक्षिण, उत्तर या दक्षिण कोने में नहीं होना चाहिए.

पढ़ने की मेज और कुर्सी बिस्तर के उत्तर दिशा में रखें. अगर आप बच्चे के कमरे में कंप्यूटर रखना चाहते हैं तो उसे बिस्तर के दक्षिण दिशा में या दक्षिण कोने में रखें. बच्चों की किताबों की अलमारियों और कपड़ों की अलमारी को विपरीत कोने में रखें.

बच्चों के कमरे में कोई भी हिंसात्मक चित्र न लगाएं। घर की पूर्व दिशा में पालतू जानवर, प्राकृतिक सौंदर्य, महापुरुष, गणेश, सरस्वती की तस्वीरें लगा सकते हैं.

बच्चों के अध्ययन कक्ष में सरस्वती की मूर्ति रखें. पढ़ने के लिए बैठने से पहले मां सरस्वती के सामने कपूर का दीपक और तीन अगरबत्ती जला लें. पढ़ाई की शुरुआत प्रार्थना से करना बेहतर है.सरस्वती के सामने घी का दीपक जलाएं. गंगाजल और केसर मिलाकर स्वस्तिक बनाएं.

अगर बच्चे की याददाश्त कमजोर है तो उसे रोजाना 11 तुलसी के पत्तों के रस में मिश्री मिलाकर पिलाएं.

टेस्ट से 5 दिन पहले से बच्चे को रोजाना मीठा दही खिलाएं. लेकिन इसे हर दिन एक ही समय पर न खिलाएं. सुबह अलग-अलग समय पर दही खिलाएं.