May 28, 2024, 11:00 AM IST

भानुमति-दुर्योधन की बेटी का कृष्ण से क्या था संबंध?

Ritu Singh

दुर्योधन और भानुमति की बेटी लक्ष्मणा थी और इसका भगवान कृष्ण से जो जुड़ाव था उससे हस्तिनापुर में तबाही मच गई थी.

लक्ष्मणा की प्रेम कहानी जानने के बाद दुर्योधन ने कुछ ऐसा किया कि बलराम क्रोधित हो गए और हस्तिनापुर को डुबोने निकल पड़े थे.

असल में लक्ष्मणा का संबंध कृष्ण के बेटे साम्ब से प्यार करती थी और साम्ब ने उससे प्रेम विवाह किया था.

साम्ब कृष्ण और जाम्वंती के बेटे थे और जब वह लक्ष्मणा से विवाह कर हस्तिनापुर से निकल रहे थे तभी...

दुर्योधन की सेना ने उन्हें घेर लिया और साम्ब को बंदी बना लिया, ये बाद जब कृष्ण और बलराम को मिली तो...

बलराम ने दुर्योधन से साम्ब को मुक्त करने का अनुरोध किया लेकिन दुर्योधन नहीं माना.

तब बलराम ने हस्तिनापुर को अपने गदे से खींच लिया और गंगा में डुबोने निकल पड़े थे.