Oct 9, 2024, 12:32 AM IST

हनुमान जी के उड़ने की गति क्या थी

Kuldeep Panwar

रामायण की कथा में जितनी अहमियत भगवान राम, माता सीता और प्रभु लक्ष्मण या अहंकारी रावण की है, उतनी ही भगवान हनुमान की भी है.

हनुमान वानर थे, लेकिन वह छलांग लगाकर बेहद तेज गति के साथ लंबी उड़ान भी भर सकते थे. क्या आप जानते हैं उनकी गति कितनी थी?

हनुमान जी की उड़ने की गति का अंदाजा संजीवनी बूटी लाने के प्रकरण से लग जाता है, जिसमें वे लंका से हिमालय तक आकर वापस गए थे.

हनुमान रात में 12 बजे मेघनाद के बाण से लक्ष्मण के मूर्छित होने पर 1 बजे सुषेण वैद्य को लाए थे, जिनके कहने पर वे हिमालय रवाना हुए थे.

लंका से करीब 2,500 किलोमीटर दूर हिमालय के द्रोणागिरी पर्वत पर आकर हनुमान संजीवनी बूटी तलाशकर सुबह से पहले वापस भी पहुंच गए थे.

हनुमान जी की राह की सभी घटनाओं का आकलन करने पर उन्हें आने-जाने में महज 2 घंटे का समय लगने की संभावना सामने आती है.

दो घंटे में 5,000 किमी उड़ान का मतलब है पवन यानी वायु का अंश हनुमान जी भारतीय वायुसेना के मिराज फाइटर जेट से भी तेज उड़ते थे. 

हनुमान जी की गति का अंदाजा गोस्वामी तुलसीदास जी ने हनुमान चालीसा में सूर्य से पृथ्वी के बीच की दूरी के बारे में बताते समय दिया है.

हनुमान चालीसा में 'जुग सहस्त्र जोजन पर भानु, लील्यो ताहिं मधुर फल जानूं' इस दोहे में सूर्य-पृथ्वी की दूरी हनुमान जी की गति बताती है.

बता दें 12,000 वर्ष का 1 युग, एक सहस्त्र यानी 1000, एक योजन यानी 8 मील होता है. अब इस हिसाब से तुलसीदास जी के दोहे को देखिए.

युग सहस्त्र योजन पर भानु यानी पृथ्वी से सूर्य की दूरी 12000X1000X8=960000000 मील यानी 14.96 करोड़ किलोमीटर की है.

अब यदि विज्ञान के हिसाब से देखें तो पृथ्वी की ग्रेविटी से निकलकर अंतरिक्ष में जाने के लिए कम से कम 11 किमी/सेकंड की गति जरूरी है.

इस लिहाज से देखा जाए तो पृथ्वी से सूर्य तक पहुंचने के लिए हनुमान जी की गति कम से कम 11 किमी/सेकंड तो जरूर रही होगी.

इस गति को यदि प्रति घंटा के हिसाब से देखा जाए तो हनुमान जी कम से कम 39,600 किलोमीटर/घंटा की गति से उड़ान भरा करते थे.

बता दें कि श्रीरामचरितमानस में तुलसीदास जी ने कई ऐसे खगोलीय रहस्य लिखे हैं, जो सैकड़ों साल बाद वैज्ञानिक शोध में सही साबित हुए हैं.

DISCLAIMER: यह पूरी जानकारी सामाजिक और धार्मिक मान्यताओं व आस्थाओं पर आधारित है. इसकी सत्यता की पुष्टि DNA Hindi नहीं करता है.