Sep 1, 2024, 11:05 PM IST

क्या स्त्रियां पूजा के दौरान शिवलिंग को छू सकती हैं?

Meena Prajapati

देवों के देव महादेव को हर कोई पूजना चाहता है. लड़कियां अच्छा वर पाने के लिए महादेव की पूजा करती हैं. सोमवार के व्रत रखती हैं.

पर क्या आप जानते हैं कि महिलाओं को शिवलिंग छूना माना है. महिलाओं को इन कारणों से शिवलिंग छूना मना है. 

कुछ लोगों का ऐसा तर्क है कि शिव पार्वती के पति हैं. ऐसे में कोई और स्त्री शिवलिंग को कैसे छू सकती है. इसलिए स्त्रियों को शिवलिंग नहीं छूना चाहिए. 

भगवान शिव हमेशा गहन तपस्या में लीन रहते हैं और शिवलिंग को छूने पर उनकी तपस्या भंग हो सकती है. 

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, शिवलिंग पुरुष तत्व का प्रतीक है, ऐसे में स्त्रियों को उसे नहीं छूना चाहिए. 

कहा जाता है कि शिवलिंग को छूने से भगवान शिव की तंद्रा लीन हो सकती है और वे क्रोधित हो सकते हैं. 

हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि शिवलिंग की पूजा सबके लिए है और इसमें स्त्री-पुरुष का कोई भेद नहीं है. 

Speaking Tree को दिए एक इंटरव्यू में आध्यात्मिक गुरु Acharya Sadhguru Nath ने भी कहा कि ऐसा कोई शास्त्र नहीं है जो महिलाओं को शिवलिंग छूने की मनाही करता हो. 

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.