Apr 1, 2024, 09:04 AM IST

नवरात्रि पर ये 5 उपाय घर में कराएंगे देवी का प्रवेश, साथ आएगी सुख समृद्धि

Nitin Sharma

हिंदू नववर्ष के साथ ही इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है. इनमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना और व्रत किये जाते हैं. 

इस बार 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी. इसमें पहले दिन माता चौकी यानी कलश स्थापना की जाएगी.  

9 दिनों के नवरात्रि के दौरान माता के स्वरूपों की पूजा अर्चना और व्रत के साथ ही कुछ उपाय करने से मां की कृपा प्राप्त होती है. 

इन उपाय को करने से ही माता रानी सुख समृद्धि, शांति और धन प्रदान कर घर में प्रवेश करती हैं. आइए जानते हैं वो उपाय, जिन्हें करने से मां प्रसन्न हो जाएंगी. 

इन उपाय को करने से ही माता रानी सुख समृद्धि, शांति और धन प्रदान कर घर में प्रवेश करती हैं. आइए जानते हैं वो उपाय, जिन्हें करने से मां प्रसन्न हो जाएंगी. 

अगर आपकी जीवनसाथी के साथ अनबन रहती है तो नवरात्रि के पहले ही दिन पति पत्नी कलश स्थापना करें. साथ ही घर के बाहर स्वास्तिक बनाये. इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है. आपसी प्यार बढ़ता है.

धन और संपत्ति पाने के लिए नवरात्रि के बीच घर में तुलसी का पौधा लगाएं. इसके बाद तुलसी के पौधे के पास एक रुपये का सिक्का रख दें. इस उपाय को करते ही घर से धन की किल्लत खत्म हो जाएगी. मां की कृपा से धन के भंडार भरेंगे.

घर में हर समय क्लेश, बीमारी और तनाव की स्थिति रहती है तो नवरात्रि की शुरुआत वाले दिन सुबह स्नान करने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव कर दें. इससे नकारात्मकता खत्म हो जाती है.

अगर आप धन की तंगी और कर्ज से परेशान है तो नवरात्रि शुरू होते ही आटे की लोई बनाकर उसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. इससे घर की सारी बाधाएं और समस्याएं खत्म हो जाएंगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)