Aug 12, 2024, 04:02 PM IST

Chanakya Niti: इन गुणों वाली लड़की मिलते ही घर बन जाएगा 'स्वर्ग'!

Anuj Singh

शादी किसी भी व्यक्ति के लिए एक अहम हिस्सा माना जाता है. इसको लेकर आचार्य चाणक्य ने कई सारे नियम बताए हैं.

आचार्य चाणक्य ने शादी के अच्छी गुणों वाली लड़की के लिए कई बातों नीति शास्त्र में उल्लेख्य किया है.

आचार्य चाणक्य ने अपने नीतीयों के बल पर चंद्रगुप्त मौर्य को पूरे भारतवर्ष का सम्राट बना दिया था.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अच्छी गुणों वाली लड़की आपके घर को हर परिस्थिति में संभाल लेती है.

अगर किसी लड़की को ज्यादा गुस्सा आता है तो वो परिवार में खुशहाली नहीं ला पाती है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, लड़की में बाहरी सुंदरता से ज्यादा मन की सुंदरता होना आवश्यक है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, पुरुषों को कभी ऐसी लड़की से शादी नहीं करनी चाहिए, जो बिना मर्जी शादी करती है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर किसी लड़की का स्वभाव धर्यवान होता है तो उसके पती और घर का भाग्य खुल जाता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, शादी उस लड़की से करना चाहिए हर समय खुश रहती है, जिससे वो घर में खुशहाली ला सके.