Mar 11, 2024, 03:05 PM IST

ये 3 गलतियां जीवन बर्बाद कर देती हैं

Ritu Singh

जीवन में कठिनाई या दुख सभी के आते हैं लेकिन कुछ गलतियां या परिस्थितियां हमारी बर्बादी का कारण बन जाती हैं.

हम जाने-अनजाने में कुछ ऐसे काम कर जाते हैं कि आगे चलकर वही चीजें हमारे सामने समस्या बन जाती हैं.

चाणक्य नीति इन्हीं गलतियों से बचने की सलाह देती है.

कठिनाई च खलु मूर्खता कष्ट च खलु यौवनम्. चैव परगेहे निवासम् कर्मण्यम्.

इस श्लोक के जरिए चाणक्य ने बताया है कि किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे बड़ी गलती उसका मूर्ख होना है.

क्योंकि उसे जीवन में कदम-दर-कदम कष्ट और अपमान जीना पड़ता है. बुद्धि के बिना मनुष्य कभी प्रगति नहीं कर सकता.

दूसरी गलती है किशोरावस्था में जोश और गुस्सा ज्यादा होना. अगर किशोरावस्था में इस जुनून को सही दिशा दी जाए तो व्यक्ति जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचता है.

 लेकिन जो किशोरावस्था गलत दिशा या सोच की ओर आकर्षित होते हैं उनकी ये गलती उनके जीवन को बर्बाद कर देती है.

चाणक्य ने मूर्खता और किशोरावस्था से भी अधिक खतरनाक अवस्था दूसरे के घर में रहना मानते हैं.

दूसरे के घर में रहने से हमारी स्वतंत्रता नष्ट हो जाती है. ऐसे समय में मनुष्य अपनी इच्छा से कुछ भी नहीं कर सकता. आचार्यों का मानना ​​है कि स्वतंत्रता का खोना अधिक खतरनाक है. 

तो अगर आप जीवन को बर्बादी से बचाना चाहते हैं तो इन 3 गलतियों से बच के रहें.