Mar 31, 2024, 07:50 AM IST

भगवान को भोग लगाते समय बोले ये 5 मंत्र, घर में हमेशा बनी रहेगी बरकत

Nitin Sharma

हिंदू धर्म में पूजा पाठ कर देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका माना गया है. 

शास्त्रों की मानें जो भी नियमित रूप से भगवान की पूजा अर्चना और ध्यान करता है, उसके जीवन से कठिनाई और समस्याएं अपने आप टल जाती हैं. 

भगवान की पूजा अर्चना बिना भोग प्रसाद के अधूरी है. भगवान को भोग अपनी श्रद्धा अनुसार शुद्ध भोजन का लगाये. ध्यान रखें कि भोजन सात्विक हो और बुरी साफ सफाई से तैयार किया गया हो.

भगवान को भोग लगाते समय ध्यान रखें कि खाने को ऐसे ही उनके सामने न रखें. कुछ मंत्रों को बोलते हुए घंटी बजाकर भगवान को भोग लगाये. तभी भोग प्रसाद सफल होता है. 

भगवान को भोग लगाते समय ॐ व्यानाय स्वाहा, ॐ उदानाय स्वाहा, ॐ अपानाय स्वाहा मंत्र का जाप करें.

इसके साथ ही भगवान के सामने ॐ समानाय स्वाहा और ॐ प्राणाय स्वाहा मंत्र को बोलते हुए भोग लगाये. 

इन मंत्रों का उच्चारण करने के बाद हाथ में जल लेकर प्रसाद या भोग के चारों तरफ घूमाते हुए ॐ ब्रह्मअणु स्वाहा बोलकर धरती पर जल छोड़ दें.

इन मंत्रों के बोलने मात्र से वायु के माध्यम से नैवेद्य की खुशबू संसार के सभी जीवों को मिलती है. इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को आशीर्वाद देते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)