Dec 14, 2023, 01:21 PM IST

श्रापित है हिंदू धर्म का ये ग्रंथ, पढ़ते ही हो जाती है मौत

Ritu Singh

क्या आपको पता है कि हिंदू धर्म में एक ग्रंथ ऐसा भी है जिसे न पढ़ने की सलाह दी गई है. 

ये ग्रंथ श्रापित है और इसे पढ़ने से मौत तक हो सकती है.

इस ग्रंथ का नाम है नीलावंती. और ये ग्रंथ पशु-पक्षी के साथ ही भूत-प्रेत की भाषा को समझने की ताकत देता है.

नीलवंती ग्रंथ एक यक्षिणी ने लिखा था लेकिन उसे श्राप था कि जो भी इसे बुरी नियत से पढ़ेगा उसकी मौत हो जाएगी.

इसे केवल वे लोग ही पढ़ सकते हैं जिनके पास शुद्ध हृदय और मजबूत दिमाग है और वे नीलावंती ग्रंथ की शक्ति और ज्ञान को संभाल सकते हैं

लेकिन अब ये ग्रंथ कहीं मौजूद नहीं है और मिलते भी हैं तो इतने नष्ट हो चुके हैं जिसे पूरी तरह समझा ही नहीं जा सकता है.

इतना ही नहीं इस ग्रंथ में जमीन के छिपे खजाने के राज भी बताए गए थे. इस ग्रंथ के बारे में कहा जाता है कि नीलावंती में जब इसे लिखा तो इसे श्रापित भी कर दिया ताकि कोई इसका फायदा न उठा सके.

नीलावंती एक लघु पुस्तक है जिसमें 279 पृष्ठ थे. और ये ग्रंथ कई और रहस्यों को समेटे हुए बताया गया है.