Aug 27, 2024, 05:54 PM IST

सुबह देर तक सोने वाले जान लें Premanand Maharaj की कही ये बात

Aman Maheshwari

सुबह उठकर सभी को सूर्य देव की अराधना करनी चाहिए. जो लोग देर तक सोते हैं और सूर्य देव की अराधना नहीं करते हैं उनका तेज और आयु सब नष्ट हो जाता है.

रोजाना सुबह उठकर सूर्य को जल का अर्घ्य दें. सोते रहने से किसी का भला नहीं होता है. इससे सिर्फ हानि ही हानि होती है.

सूर्योदय के समय सोते रहने से बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है. इसलिए देर तक नहीं सोना चाहिए. जीवन में व्यक्ति को तीन चीजों का अभ्यास करना चाहिए.

कम खाना, कमबोलना और कम सोना. ऐसा करने से आप बुद्धि भ्रष्ट होने से बचा सकते हैं. इस बात को मान लें और सूर्योदय से पहले उठ जाएं.

अगर रात की नौकरी करते हैं तो भी घर पर बोल दें कि आपको सूर्योदय के समय आपको उठा दें. सुबह 5 मिनट नाम जप करें.

आप सुबह नाम जाप करने के बाद फिर से सो जाएं. लेकिन सूर्योदय के समय सोते न रहें. वरना ऐसे-ऐसे अपराध बनेंगे कि बुद्धि काम नहीं करेगी.

सूर्य की तरफ लघुशंका करना और थूकना पाप आचरण हैं. जो है सब मोबाइल है इससे बचें. धर्म से जीएं और चैन से रहें.