Oct 30, 2024, 12:05 PM IST

दिवाली पर मां लक्ष्मी को लगाएं इन 5 चीजों का भोग, घर आएंगी धन की देवी

Nitin Sharma

इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है.

इसके साथ ही इन 5 चीजों का भोग लगाने से माता रानी प्रसन्न होती हैं.धन धान्य की वर्षा करती हैं.

दिवाली पर मां लक्ष्मी को चावल से बनी खीर का भोग लगाएं. इसकी वजह चावल का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. साथ ही यह माता रानी को बेहद प्रिय होती है. इससे माता रानी धन धान्य की वर्षा करती हैं.

दिवाली पर मां लक्ष्म की पूजा के बाद सिंघाड़े का भोग लगाना बेहद शुभ होता है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. भक्त की सभी कामनाओं को पूर्ण करती हैं. 

मां लक्ष्मी को दिवाली पर केसरयुक्त मिठाई का भोग लगाना भी बेहद प्रिय है. इसकी वजह केसर का गुरु ग्रह से संबंध है. इससे जीवन में सुख और शांति आती है. 

किसी भी शुभ कार्य में देवी देवताओं को नारियल का भोग जरूर लगाया जाता है. इसे श्रीफल भी कहते हैं. माता को यह बेहद प्रिय है. 

दिवाली पर देवी लक्ष्मी को गन्ने का भोग लगाएं. यह बेहद विशेष माना जाता है. गन्ना देवती लक्ष्मी के वाहन हाथी का मुख्य भोजन है. गन्ने का भोग माता को लगाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. धन की आवक बढ़ती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)