आर्थिक तंगी से दूर रहने के लिए घर के बाहर भूलकर भी न रखें ये चीजें
Aditya Katariya
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य द्वार किसी भी घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. यहीं से घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.
ऐसे में मुख्य द्वार और उसके आसपास कुछ भी ऐसा नहीं होना चाहिए जिससे नकारात्मक ऊर्जा आती हो.
वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं जो घर के बाहर नहीं होनी चाहिए. आइए जानते हैं.
मुख्य द्वार के सामने कभी भी कांटेदार पौधे या झाड़ियां न लगाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है, जो घर में बाधाएं पैदा कर सकती है और आर्थिक तंगी का कारण बन सकती है.
घर के बाहर कहीं भी रुका हुआ पानी जमा न होने दें. न ही घर के बाहर कोई गड्ढा, कुआं होना चाहिए.
रुका हुआ पानी घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है जिससे धन हानि हो सकती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुख्य द्वार हमेशा सड़क से ऊंचा होना चाहिए.
ऐसा माना जाता है कि अगर मुख्य द्वार सड़क से नीचे है तो नकारात्मक ऊर्जा आसानी से घर में प्रवेश कर सकती है.
घर के बाहर लंबे समय तक निर्माण सामग्री, जैसे ईंट, रेत और सीमेंट आदि न रखें. ये चीजें नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं, जो घर में बाधाएं पैदा कर सकती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में ऊंची इमारत नहीं होनी चाहिए.
ऐसी स्थिति में माना जाता है कि घर में सूर्य की रोशनी प्रवेश नहीं कर पाएगी, जिससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होगी और दरिद्रता आ सकती है.