Aug 23, 2024, 09:41 PM IST

रात को किचन में न छोड़ें ये चीजें, कभी नहीं आएगी कंगाली

Aditya Katariya

रसोई  हर घर की जान होती है. यहां हम खाना बनाते हैं और खाते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजों को रात भर रसोई में नहीं छोड़ना चाहिए?

इन चीजों को रात भर रखने से न सिर्फ खाना खराब हो सकता है बल्कि आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है.

आइए यहां जानते हैं कि किन चीजों को रातभर किचन में नहीं छोड़ना चाहिए.

पका हुआ खाना रातभर बाहर छोड़ने से उसमें बैक्टीरिया पनपते हैं जो फूड पॉइजनिंग का कारण बन सकते हैं.

दही और दूध को रातभर बाहर रखने से वे खट्टे हो जाते हैं. इन्हें फ्रिज में ही रखना चाहिए.

कटे हुए फल और सब्जियों को रात भर बाहर रखने से उनमें बैक्टीरिया बहुत तेज़ी से पनपते हैं. इन्हें एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रखना चाहिए.

गूंथे हुए आटे को रात भर रखना अशुभ माना जाता है। इससे घर में परेशानियां बढ़ सकती हैं.

खाना बनाने के बर्तनों को रात भर बाहर छोड़ देने से उनमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं. इसलिए उन्हें तुरंत धोकर सुखा लेना चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.