Dec 14, 2023, 12:38 PM IST

श्रीकृष्ण-राधा का हुआ था गुप्त विवाह, आज भी मिलता है यहां साक्ष्य

Ritu Singh

राधारानी और कृष्ण की प्रेम कहानी तो आप जानते होंगे और ये भी कि दोनों देवगणों का विवाह नहीं हो सकता था लेकिन ये सच नहीं है.

गर्ग संहिता के मुताबिक भगवान कृष्ण और राधा जी का गुप्त विवाह हुआ था.

मथुरा से करीब 40 किलोमीटर दूर तहसील मांट क्षेत्र स्थित भांडीर वन है. यह वही स्थान है, जहां भगवान श्रीकृष्ण और राधा का विवाह हुआ था.

विवाह के साक्ष्य आज भी यहां मौजूद हैं.  जब राधा और कृष्ण बाल्यावस्था में थे. तब उनका विवाह संपन्न हुआ था. 

 राधा और कृष्ण की शादी हुई, उस दिन घनघोर बादल छाए हुए थे. ब्रह्मा जी ने पंडित बनकर राधा और कृष्ण शादी कराई थी. ब्रह्मा जी ने ही शादी के मंत्र पढ़े थे. वह श्री गर्ग संहिता में पढ़ने को मिलता है.

राधा और कृष्ण का विवाह हुआ था तो केवल 4 लोग इस विवाह में मौजूद थे. नारद जी ने राधा रानी का कन्यादान किया था.

यहां मौजूद मंदिर में यहां भगवान श्रीकृष्ण के हाथ में बंसी की जगह सिंदूर लगा हुआ है और वह राधा की मांग भरते दिखाई दे रहे हैं.

जिस मंडप में भगवान श्रीकृष्ण और राधा के फेरे हुए थे. वह मंडप आज भी मौजूद है. यह मंडप वटवृक्ष के पेड़ों से बना हुआ है. एक तरफ राधा दिखाई देती हैं और दूसरी तरफ भगवान श्रीकृष्ण दिखाई देते हैं.

कृष्ण कालीन समय से एक कुआं भी मौजूद है. इस कुएं का जल बहुत ही शीतल है. यहां के पुजारी बताते हैं कि इस कुएं से हर अमावस को एक दूध की धार निकलती है