Mar 15, 2024, 09:50 AM IST

गरुड़ पुराण की मान ली ये 3 सीख तो पीढ़ियों तक खत्म नहीं होगा पैसा

Nitin Sharma

गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के पुराणों में से एक है. इसे विष्णु पुराण भी कहा जाता है. 

गरुड़ पुराण में जीवन को लेकर कई बातें कही गई हैं, जिनका पालन करने से व्यक्ति को प्रभु की कृपा प्राप्त होती है. 

गरुड़ पुराण में धन संपत्ति में बढ़ोतरी को लेकर भी कुछ बातें बताई गई हैं. 

इसके अनुसार, जो भी व्यक्ति अपने कुलदेवी और देवताओं की पूजा जरूर करता है. उसके जीवन में आर्थिक तंगी नहीं आती.

गरुड़ पुराण के अनुसार, कुलदेवता के प्रसन्न होने पर सात पीढ़ियों तक को आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसलिए इनका पूजन जरूर करना चाहिए. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग खाना खाने से पहले भगवान को भोग लगाते हैं. इसके बाद खुद पाते हैं. इनके घर सुख शांति और धन की कमी नहीं होती.

पुराण में कहा गया है अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो सबसे पहले भगवान का भोग लगाएं. इसी के बाद खुद खाएं

गरुड़ पुराण में दान को सबसे बड़ा स्थान दिया गया है. जो भी व्यक्ति दान करता है. उसे इसका कई गुणा प्राप्त होता है. पुण्य की प्राप्ति होती है.

जो लोग नियमित रूप से दान करते हैं. उनकी सात पीढ़ियों तक पर पैसे की कमी नहीं होती.सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)