Sep 4, 2024, 10:02 PM IST

Ganesh Chaturthi 2024: भगवान गणेश की इस मुद्रा वाली मूर्ति कभी न लाए घर

Sumit Tiwari

इस साल Fri, 6 Sept 2024 को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. 

इसको लेकर बप्पा के भक्तों में खूब उत्साह दिख रहा है. लोग गजानन का स्वागत करने के लिए तैयार है. 

इस दिन लोग भगवान गणेश की मूर्ति लाकर घर में उनकी स्थापना करते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते है कि भगवान गणेश की इस मुद्रा वाली मूर्ति कभी नहीं रखते हैं.  

दरअसल गजानन महाराज की दो तरह की मूर्तियां या तस्वीरें आती हैं. 

जिसमें से एक में जिसमें गणेश जी की सूंड दायीं भुजा की ओर होती है. 

इसके बीच दूसरे तरह की मूर्ति में गणेश जी सूंड़ बायीं भुजा की ओर होती है. 

गणेश जी वह मूर्ति घर में लगाना चाहिए. जिसमें जिसमें सूंड़ बायीं भुजा की ओर होती है. 

गजानन महाराज की दायीं भुजा की ओर सूंड़ वाली मूर्ति कभी भी अपने घर में नहीं लगानी चाहिए. 

माना जाता है कि ऐसी मूर्ति लगाने से दरिद्रता और कंगाली प्रवेश करती है.