Sep 10, 2024, 05:22 PM IST

दिल्ली में इन जगहों पर सज रहा बप्पा का सुंदर पंडाल, विसर्जन से पहलें कर आएं दर्शन

Aman Maheshwari

गणेश चतुर्थी से लेकर गणपति विसर्जन तक गणेशोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को थी.

7 सिंतबर को गणेश जी की स्थापना की गई थी. अब 17 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन किया जाएगा. इन दिनों हर तरफ गणपति पर्व की धूम है.

दिल्ली में भी कई जगहों पर गणेश जी के पंडाल सजे हुए हैं. आप यहां पर दर्शन के लिए जा सकते हैं. चलिए गणेश जी के फेमस पंडाल के बारे में बताते हैं.

दिल्ली के बुराड़ी में गणेश चतुर्थी के मौके पर सबसे बड़ा पंडाल लगा है. यहां पर गणेशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. आप यहां दर्शन के लिए जा सकते हैं.

मयूर विहार में श्री शुभ सिद्धि विनायक मंदिर में हर साल गणेश जी का खास पंडाल सजता है. यह जगह मंदिर मयूर विहार फेज 1 मेट्रो स्टेशन के पास है.

दिल्ली के पीतमपुरा में भगवान गणेश का सुंदर पंडाल सजाया गया है. यहां पर गणेश पर्व की धूमधाम में आप शामिल हो सकते हैं. यह एनएसपी मेट्रो स्टेशन के पास है.

कनॉट प्लेस में गणेश मंदिर में इस बार भी हर साल की तरह पंडाल सजाया गया है. आप यहां पर गणपति बप्पा के दर्शन के लिए जा सकते हैं.