Sep 7, 2024, 09:30 AM IST

घर की किस दिशा में रखनी चाहिए भगवान गणेश की मूर्ति?

Aditya Katariya

आज से देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है.

इस दौरान लोग अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते हैं और उनकी पूजा करते हैं.

अगर आप भी अपने घर गणेश जी की मूर्ति ला रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार मूर्ति को किस दिशा में रखना शुभ होता है.

उत्तर-पूर्व दिशा गणेश जी के लिए सबसे शुभ मानी जाती है . इस दिशा को ईशान कोण भी कहते  हैं.

इस दिशा में गणेश जी की मूर्ति रखने से धन, समृद्धि, सुख और शांति की प्राप्ति होती है.

उत्तर दिशा भी गणेश जी के लिए शुभ मानी जाती है. इस दिशा में गणेश जी की मूर्ति रखने से बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती है. 

घर की दक्षिण दिशा में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करना अशुभ माना जाता है, इसलिए इस दिशा में इसे स्थापित करने से बचना चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.