Feb 26, 2024, 12:40 PM IST

गंगा की बड़ी बहन है ये रहस्यमयी नदी, क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं

Ritu Singh

ब्रह्मा जी के कमंडल में मां गंगा का जन्म हुआ था और उनकी तेज धार को कम करने के लिए भगवान शिव ने अपनी जटा से गंगा को धरती पर उतारा था.

गंगा हिंदू धर्म में मां के रूप में पूजी जाती हैं लेकिन क्या आपको पता है कि गंगा की बड़ी बहन भी हैं.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देविका नदी को गंगा नदी की बड़ी बहन कहा जाता है. गुप्त गंगा भी इनका नाम है. 

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पहाड़ी शुद्ध महादेव मंदिर देविका नदी का स्रोत है. फिर यह नदी उत्तर-पश्चिम में पाकिस्तान के रावी नदी में मिल जाती है.

देविका नदी अपने उद्गम स्थल को छोड़ने के बाद कुछ स्थानों पर लुप्त होती है फिर कुछ दूर में नजर आने लगती है . इसी कारण इसे गुप्त नदी भी कहा जाता है.

शास्त्रों में देविका नदी को माता पार्वती का स्वरूप माना गया है. कहा जाता है कि भगवान शिव के आदेश पर माता पार्वती ने डुग्गर क्षेत्र को बचाने के लिए नदी रूप धारण किया था.

देविका नदी के तट पर जिन लोगों का दाह संस्कार किया जाता है उनकी राख को गंगा में विसर्जित नहीं किया जाता है.

मान्यता है कि देविका नदी में विसर्जित की गई अस्थियां कुछ ही दिनों में गायब हो जाती हैं और कहीं दिखाई नहीं देती है.