Sep 7, 2024, 10:53 PM IST

कौन थे खाटू श्याम जी के दो भाई, महाभारत में इस योद्धा से किया था मुकाबला

Sumit Tiwari

राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम जी का मंदिर स्थित है. 

खाटू श्याम जी को हारे का सहारा, तीन तीर धारी आदि नामों से भी जाना जाता है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाटू श्याम जी के दो भाई भी थे. 

खाटू श्याम जी का असली नाम बर्बरीक था. इसके भाइयों का नाम अंजनपर्व और मेघवर्ण था. 

अंजनपर्व और मेघवर्ण दोनों ही बहुत बलशाली और वीर थे.

दोनों ने ही पांडवो की ओर से महाभारत के युद्ध में भाग लिया था. 

युद्ध के 14वें दिन कर्ण के हाथों भीम के बेटे घटोत्कच का वध कर दिया. 

द्रोणाचार्य के बेटे अश्वथामा ने इसी दिन अंजनपर्व का वध कर दिया था. 

उधर वनसेन और मेघवर्ण के बीच जमकर युद्ध हुआ लेकिन अंत मेघवर्ण वीरगति को प्राप्त हुएं.