Aug 22, 2024, 12:45 PM IST

अंतिम संस्कार के बाद शमशान की तरफ पीछे मुड़कर क्यों नहीं देखते?

Aditya Katariya

हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण को एक महत्वपूर्ण ग्रंथ माना जाता है. इस पुराण में जीवन, मृत्यु और पुनर्जन्म जैसे गहरे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई है. 

इनमें से एक महत्वपूर्ण विषय है अंतिम संस्कार के बाद पीछे मुड़कर न देखने की परंपरा. 

आइए यहां जानते हैं अंतिम संस्कार के बाद पीछे मुड़कर क्यों नहीं क्यों नहीं देखा जाता.

गरुड़ पुराण के अनुसार जब किसी व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जाता है तब उसकी आत्मा शरीर से निकलकर एक नई यात्रा शुरू करती है.

पीछे मुड़कर देखने से आत्मा भ्रमित हो सकती है और उसकी शांतिपूर्ण यात्रा में बाधा आ सकती है.

ऐसा माना जाता है कि श्मशान की ओर पीछे देखने से आत्मा का पुनर्जन्म का चक्र टूट सकता है और मोक्ष मिलने में देरी हो सकती है.

ऐसा माना जाता है कि पीछे देखने से आत्मा फिर से मोह के बंधन में बंध सकती है और उसे अपने मार्ग पर आगे बढ़ने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.