Sep 23, 2024, 09:53 AM IST

हनुमान जी की गदा का वजन कितना था?

Aman Maheshwari

हनुमान जी को गदा अस्त्र के रूप में कुबेर देवता से प्राप्त हुई थी. जब उन्होंने सूर्य को फल समझकर खाने का प्रयास किया तब हर तरफ अंधकार छा गया था.

उस समय सभी देवता बजरंगबली की शक्तियों से अवगत हो गए और उन्हें दिव्य अस्त्र-शस्त्र दिए थे. उसी समय हनुमान जी को गदा मिली थी.

हनुमान जी की इस गदा का नाम कौमोदकी थी. बजरंगबली ने इस गदा से कई राक्षसों का संहार किया था.

पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी की गदा सोने से बनी विशाल और बेहद वजनी थी. उन्होंने इस गदा के एक बार से रावण के रथ को तहस-नहस कर दिया था.

श्रीलंका में खुदाई के दौरान एक गदा प्राप्त हुई थी, जो सोने की बनी थी. इसका वजन 1000 किलोग्राम से भी अधिक माना जाता है. यह हनुमान जी की गदा मानी जाती है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.