Sep 4, 2024, 03:58 PM IST

हरतालिका तीज पर व्रती करें इन 5 चीजों का दान, पैसों से भर जाएगी जेब

Nitin Sharma

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. 

इस दिन भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ ही दान करना बड़ा शुभ होता है. 

इस दिन 5 चीजों का दान करने से जीवन में सभी कष्ट और समस्याएं नष्ट हो जाती हैं. सुख समृद्धि और पैसों की भरमार होती है.

हरतालिका तीज पर व्रती महिलाओं को चावल का दान जरूर करना चाहिए. यह बेहद शुभ माना जाता है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, तीज पर चावल दान करने से अक्षय फलों की प्राप्ती होती है. 

हरतालिका तीज गेहूं का दान बड़ा फलदायक होता है. किसी गरीब या फिर मंदिर में गेहूं का दान करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. पति को लंबी आयु और घर में बरकत बढ़ती है.

हरतालिका तीज के ​दिन व्रत पारण करने से पूर्व उड़द और चने की दाल को दान करें. इसे मंदिर या किसी गरीब को दे सकते हैं. इससे व्रती महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती होने के साथ ही दांपत्य जीवन में खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

व्रती महिलाएं हरतालिका तीज पर फलों का दान भी कर सकती हैं. इस दिन गाय, बंदर या फिर किसी अन्य जीव को फल जरूर खिलाएं. 

हरतालिका तीज पर कपड़ों का दान करना बेहद शुभ होता है. व्रती महिलाओं को इस दिन ब्राह्मणों या किसी जरूरतमंद व्यक्ति को कपड़े का दान देना चाहिए. इसके साथ ही श्रृंगार की वस्तुओं का भी दान करें.