Aug 8, 2024, 09:26 PM IST

सावन में जन्मे बच्चों के लिए रखें ये 10 खास नाम

Sumit Tiwari

सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है.

इस महीने में जन्मे बच्चों का नाम आप भगवान शिव के इन शुभ नामों पर रख सकते हैं.

चंद्रशेखर, आप अपने बच्चे का नाम चंद्रशेखर रख सकते हैं.

बच्चे का नाम आशुतोष भी नाम रख सकते हैं. इसका मतलब होता है कि जो तुरंत इच्छा पूरी करता हो

महेश्वर, महेश्वर नाम का अर्थ होता है जिसको झुकना पसंद हो. 

अनिकेत, ये नाम भी भगवान शिव को समर्पित है. इसका अर्थ होता है स्वामी

रुद्र, सावन में जन्म लेने वाले बच्चें का नाम आप रुद्र भी रख सकते हैं. 

ओम नाम बहुत प्रचलित नाम है. इसमें तीनों देव (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) के नाम समाहित हैं.

शिवजी का एक और नाम व्योमकेश है, जिसे आप अपने बच्चे को दे सकते हैं. 

विधार्थ, विधार्थ भी आप अपने बच्चों का नाम रख सकते हैं. इसका अर्थ ज्ञानी होता है.