Jun 26, 2023, 12:20 PM IST

बागेश्वरधाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया वो मंत्र, जो दूर करेगा पैसों की तंगी

Ritu Singh

शुक्रवार के दिन अन्न का दान अपने सामर्थ्यनुसार जरूर करें. आप 1 किलो, आधा किलो या जितनी आपकी क्षमता हो सके किसी गरीब या जरूरतमंद को अन्नदान जरूर करें.

शुक्रवार के दिन अन्न का दान अपने सामर्थ्यनुसार जरूर करें. आप 1 किलो, आधा किलो या जितनी आपकी क्षमता हो सके किसी गरीब या जरूरतमंद को अन्नदान जरूर करें. Untitled Headline

शुक्रवार के दिन कमल गट्टे की माला से मां लक्ष्मी के बीज मंत्र ‘ ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये नमः:।।’ का जाप करें. इस उपाय को करने वालों से मां लक्ष्मी सदा प्रसन्न रहती हैं और ऐसे लोग जल्द ही धनवान बनते हैं.

बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें. भगवान को गुड़ और चने का भोग लगाएं. चढ़े हुए भोग को कन्याओं में बांट दें. साथ ही खुद भी प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और घर धन से भर जाता है.

प्रतिदिन मां लक्ष्मी और नारायण की पूजा करें और 108 कमल चढ़ाए. अगर आप प्रतिदिन 108 कमल नहीं चढ़ा सकते तो कम से कम शुक्रवार के दिन या अमावस्या के दिन इस उपाय को जरूर करें. कमल अर्पित करते समय ‘ऊँ श्रीं’ मंत्र का जाप करें.

गन्ने के रस से शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण के श्री सुक्तम का पाठ करते हुए अभिषेक करें. इससे घर पर कभी दरिद्रता नहीं रहती.

घर पर बनने वाली पहली रोटी प्रतिदिन गाय को गुड़ के साथ खिलाएं. इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर पर बरकत बनी रहती है.